
एम.ओ.पी. कार्य
स्काउट प्रथम एंव द्वितीय सोपान प्रशिक्षण का आयोजन राम लाल रधुनाथ वर्मा इण्टर कालेज सुलेमपुर परसावां,अम्बेडकर नगर मे किया गया , जिसका समापन की अध्यक्षता विद्यालय प्रबन्धक ने की ,मुख्यअतिथि श्री निर प्रसाद शर्मा ,विद्यालय प्रधानाचार्य श्री शम्भूनाथ मौर्य ,शिविर संचालक श्री मो. अारिफ खान ने किया ,इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक एंव अध्यापिका मौजूद रहे ,इस अवसर पर जिला संगठन कमिश्नर स्काउट नौशाद अली सिद्दीकी ने उपस्थित सभी को MOP की विधिवत जानकारी देते हुए इस मिशन से जुडने का अावाहन किया !