
एम. ओ.पी. कार्यशाला
राज्यपुरस्कार जॉंच शिविर का आयोजन दिनॉंक 27/07/2016 से 31/07/2016 तक एस.एस.वी.इन्टर कालेज फैजाबाद मे हुआ ,जिसके संयोजक श्री.अरविन्द कुमार श्रीवास्तव( सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट), शिविर संचालक श्री कामख्या पाठक ALT Scout श्रावस्ती और सहायक परीक्षक नौशाद अली सिद्दीकी DOCs अम्बेडकर नगर, अशोक कुमार DOCs सुल्तानपुर, महेन्र्द सिंह,ग्रीशचंद्र वैश्य, अनूप मल्होत्रा रहे . मध्य मे एक दिन सभी बच्चो को एम.ओ.पी के. बारे मे बताया गया जिसमे बच्चो को बहुत आनन्द आया और सभी ने कहा कि हम इसमे जुड कर कार्य करेगे.