Duty to Others

Duty to Others

दिनांक 5 जुलाई 2020 को जिला प्रशिक्षण केंद्र मथुरा से घर की ओर आते समय रास्ते में एक 55 वर्षीय व्यक्ति के साथ सड़क पर दुर्घटना हो गई जिसमें उसके सिर में और हाथ में काफी गंभीर चोट आई और पैर भी टूट गया । वहीं से मैं और मेरे सहयोगी राकेश गोला गुजर रहे थे तभी अचानक हमारी नजर इस हादसे पर पड़ी स्काउट्स ने अपने कर्तव्य को याद करते हुए तत्काल उस घायल व्यक्ति की अपने रुमाल और गमचे से पट्टी कर कर प्राथमिक चिकित्सा दी, घायलों के परिवारजनों को सूचित किया और एंबुलेंस ना आने के कारण घायल को ई-रिक्शा में बैठाकर नजदीकी हॉस्पिटल डॉक्टरी चिकित्सा के लिए ले गए ।
Number of participants
2
Service hours
4
Topics
Youth Programme
SDGS

Share via

Share