
DUTY TO GOD ...
सावन की शिवरात्रि (Sawan Shivratri) हर साल सावन महीने में मनाई जाती है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार सावन साल का पांचवां महीना होता है जबकि ग्रेगोरियन कैंलडर के मुताबिक यह जुलाई और अगस्त महीने में आता है. हिन्दू धर्म में सावन के महीने और सावन की शिवरात्रि का विशेष महत्व है. शिव भक्त साल भर इस शिवरात्रि का इंतजार करते हैं. अपने आराध्य भगवान शिव शंकर को प्रसन्न करने के लिए भक्त कांवड़ यात्रा पर जाते हैं. इस यात्रा के दौरान शिव भक्त गंगा नदी का पवित्र जल अपने कंधों पर लाकर सावन शिवरात्रि के दिन भगवान शिव के प्रतीक शिवलिंग पर चढ़ाते हैं. इस बार 9 अगस्त को सावन की शिवरात्रि मनाई गयी.
भारत स्काउट एवं गाइड (दिल्ली राज्य ) के 10 रोवर ने मिल कर भगवान शिव (भोले) जी की कवाड़ लाने वालो की शेवा करी । और उनको भोजन , पानी , फल और डॉक्टर के साथ मिलकर उनकी प्राथमिक चिकित्सा की और कावड़यो की हर प्रकार की मदद करी । ऊनको रास्ता बताया । और एक स्थान पर सफाई कर के बिठाया । और स्काउट के बारे में भी बताया।