Diwali Celebration
Profile picture for user Rover Beeju_1
India

Diwali Celebration

"रक्तदान कर मनाई दीवाली"
आज दीपावली के इस पावन अवसर पर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में स्नो लैंड रोवर्स ओपन क्रू के सदस्यों नें किया रक्तदान।

बीजू,रोवर स्काउट लीडर स्नो लैंड रोवर्स क्रू मनाली नें जानकारी देते हुए बताया कि आज जब क्रू के सदस्य क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचे तो पता चला कि मौहल निवासी मस्तु राम जी को रक्त की आवश्यकता है ।
जब रक्तकोष टीम से बात की तो पता चला कि जिला रक्तकोष में A+ रक्त की बेहद आवश्यकता है उसके बाद क्रू के दो सदस्यों नें रक्तदान करने की इच्छा जाहिर की जिसमें बीजू नें 18वीं बार व रोवर भरत नें तीसरी बार रक्तदान किया,वहीं टीम के सदस्यों के सहयोग से बादल शर्मा नें भी AB+ रक्त दान कर दीवाली मनाई इनका भी ये तीसरा रक्तदान रहा,उन्होनें बताया कि रक्तदान से बढ़कर कोई कार्य नहीं है हम सभी युवाओं को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद रक्तदान करना चाहिए ।

Number of participants
2
Service hours
12
Location
India
Topics
Personal safety
Legacy BWF
Global Support Assessment Tool
SDGS

Share via

Share