diamond jubilee celebration

diamond jubilee celebration

#BSGHP #MOP #MOP_INDIA #BSG #BSG_INDIA #RR_Unit_GC_Solan #GOVT_DEGREE_COLLEGE_SOLAN #environmental_program #exhibition #say_no_plastic #duty_to_others #diamond_jubilee_celebration #classical_dance *Description*:- आज दिनांक 12सितंबर 2019 को राजकीय महाविद्यालय सोलन की डायमंड जुबली के अवसर पर रोवर रेंजर इकाई ने अपनी सेवाएं प्रदान की इकाई द्वारा सभी अतिथि ,अभिभावकों, महाविद्यालय के सभी छात्रों को भोजन करवाया गया भोजन के लिए पत्तों द्वारा निर्मित थाल का प्रयोग किया गया महाविद्यालय द्वारा प्रयास किया गया कि हम सभी प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करें तथा पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें इकाई के द्वारा इस अवसर पर प्रदर्शनी लगाई गई इसमें व्यर्थ की वस्तुओं से स्वयं बनाई गई उपयोगी वस्तुएं तथा पायनियरिंग के कुछ नमूने इस प्रदर्शनी में शामिल किए गए रेंजर्स द्वारा संस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया इकाई द्वारा मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत किया गया यह सभी कार्य कॉलेज के प्रोफेसर की निगरानी में हुआ
Number of participants
30
Service hours
240
Topics
Youth Programme
Personal safety
Legacy BWF
Communications and Scouting Profile
Good Governance

Share via

Share