
दीक्षा संस्कार में इण्डियन स्काउट और गाइड ग्रुप (स्वतंत्र) के सदस्यो ने किया प्रतिभाग।
दीक्षा संस्कार में इण्डियन स्काउट और गाइड ग्रुप (स्वतंत्र) के सदस्यो ने किया प्रतिभाग। यह कार्यक्रम बी0 आर0 पब्लिक स्कूल, तहसीनपुर, सोहावल में ग्रुप मीटिंग के दौरान स्वतंत्र ग्रुप के 18 सदस्यो की दीक्षा श्री शशांक यादव, स्काउट मास्टर और कु0 प्रतिभा सिंह, गाइड कैप्टन ने दीक्षा करा कर ग्रुप में प्रवेश लिया गया । सभी सदस्यों ने सेवा भाव और एक अच्छे समाज का निर्माण करने का प्रण किया।अंत में ग्रुप लीडर ने सभी को अपना आशीर्वाद और दिशानिर्देश प्रदान किया