Profile picture for user anil.k7988_1
India

Covid-19 Vaccine- Myths and facts

आज दिनांक 22 मई 2021 को भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स द्वारा, Covid-19 Vaccine के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करने हेतु *" Covid Vaccine - Myths and Facts"* नामक एक Webinar का आयोजन किया गया। जिसमे Covid Vaccin के बारे में फेल रही झूठी अवधारणाओं का खण्डन करते हुए , उनके पीछे छुपे हुए सच को सामने लाया गया। इस Webinar को Rakshita Madurmuth द्वारा संचालित किया गया। इस Webinar में प्रतिभागियों के साथ साथ भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के कुछ सम्माननीय चेहरों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। *Dr. Bhagwat Karad* द्वारा बताया गया की हमारे देश भारत में कौन कौन सी वैक्सीन उपलब्ध हैं। उनके द्वारा यह जानकर बहुत हैरानी हुई की पूरे *भारत में Covid Vaccin उत्पादन के लिए केवल दो ही केन्द्र उपलब्ध हैं*। Dr. Bhagawat Karad के बाद *Dr. Shyamli Kulkarni* द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई जैसे वैक्सीन का निमार्ण , ट्रायल, वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन , उपलब्धता, कौन कौन वैक्सीन नही लगवा सकता, वैक्सीन लगवाने के लिए जरूरी documents, Vaccin Center, Vaccin लगवाने के पहले तथा बाद में रखने वाली सावधानियां , इत्यादि । उन्होंने बताया की जब वैक्सीन मनुष्य के शरीर में प्रवेश करती है तो हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता अपना कार्य करने अर्थात वायरस को मारने का कार्य शुरू कर देती है । इसके बाद अगर हमारे शरीर में वायरस प्रवेश करता है तो हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता इतनी एक्टिव होती है कि वायरस को तुरंत मार गिराती है। उन्होने बताया कि भारत में अभी तक तीन वैक्सीन को लाइसेंस मिला है जिसमे - *1) COVISHIELD - Syrum institute of India* *2) COVAXIN - Bharat Biotech* *3) ZYDUS CADILLA- Russia* कुछ लोगो का मानना है की वैक्सीन का इस्तेमाल जनसंख्या वृद्धि कोको रोकने तथा जनसंख्या को कम करने के लिए किया जा रहा है , जबकि वैक्सीन का ऐसा कोई भी इस्तेमाल नही किया जा रहा। इसके साथ साथ Dr. Shyamli Kulkarni द्वारा कुछ दूसरे myths पर भी जिक्र किया गया तथा उनके पीछे छुपे हुए तथ्यों को भी उजागर किया गया। वैक्सीन के मूल्यों के बारे में भी विस्तारपूर्वक जिक्र किया गया। सरकारी तथा निजी दोनो अस्पतालों के लिए जो मूल्य निर्धारित है तथा वैक्सीन का वास्तविक मूल्यों के बारे में भी इस Webinar में चर्चा की गई। *Dr. Shyamli* द्वारा बहुत ही अच्छे तथा सरल तरीके वैक्सीन के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। Webinar के अंत में *भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स , न Headquater के Director सम्माननीय राजकुमार जी कौशिक ने अपने विचार सांझा किए तथा *नेशनल यूथ कमेटी* के सदस्यो द्वारा सभी का अभिवादन प्रकट किया गया।
Number of participants
500
Service hours
1000
SDGS

Share via

Share