Covid-19 Awareness

Covid-19 Awareness

उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला संस्था मथुरा के स्काउट गाइड द्वारा घरों पर ही रह कर तैयार मास्को का वितरण जिला निरीक्षक अधिकारी जी के निर्दशानुसार डॉ कमल कौशिक जी जिला मुख्य आयुक्त के नेतृत्व में परिषदीय मूल्यांकन केंद्रों पर जाकर किया गया साथ ही शिक्षकों के हाथों को सैनिटाइज और सोशल डिस्टेंस के लिए जागरूक किया गया । जनपद मथुरा में चार मूल्यांकन केंद्र हैं जिनमें राजकीय इंटर कॉलेज , ब्लैकस्टोन इंटर कॉलेज , चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज और के आर इंटर कॉलेज इन सभी मूल्यांकन केंद्रो पर स्काउट गाइड पहुंच कर अपनी सेवाएं दे रहे है इनमें से कुछ मूल्यांकन केंद्र हॉटस्पॉट एरिया से लगे हुए केंद्र है तब भी स्काउट गाइड साहस का परिचय देते हुए अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं । डॉ कमल कौशिक मुख्य आयुक्त जी ने बताया कि गत पिछले दिनों से स्काउट गाइड घरों पर ही रह कर जरूरतमंदों के लिए मास्क बना रहे हैं तथा तैयार मास्क का वितरण राहगीरों और मूल्यांकन केंद्रों पर कार्यरत शिक्षकों के लिए किया गया है और आगे भी इसी क्रम में इसी प्रकार के कार्य जारी रहेंगे जिसमें विशेष रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर मास्क वितरित किए जाएंगे।
Number of participants
1
Service hours
5
Location
India
SDGS

Share via

Share