"COMMUNITY SERVICE" on the occasion of KARTIK PURNIMA

"COMMUNITY SERVICE" on the occasion of KARTIK PURNIMA

12 नवंबर 2019 #COMMUNITY #SERVICE
 दिन मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर #ईस्ट #सेंट्रल #रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइडस ,धनबाद डिविजन ,नेताजी ग्रुप, गोमो के  द्वारा नित्य नारायण मठ  (आश्रम) में प्राइम मनिस्टर्स शील्ड विषय संख्या-1 A(|||) सामुदायिक सेवा के अन्तर्गत  हजारों कि भीड़ को नियंत्रण करने के साथ- साथ पूरे गोमो वाशियो को भोग वितरण तथा प्राथमिक सहायता करने में स्काउटस गाइड्स ने एक अहम भूमिका निभाई। नित्य कृष्ण चंद महराज ने मठ की स्थापना 1905 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन कराई थी। तब से आजतक इस मठ में प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्थापना दिवस मनाई जाती है।  हमारे इस कार्य को देख कर वाहा के लोग बहुत प्रसन्नन हुवे और हमारे उज्जवल भविष्य की कामना की। कुल 20 प्रतिभागियों के नाम जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया तारकेश्वर गुप्ता, राजेश कुमार सिंह, कन्हैया, सुरज,माया,रौशन,विशाल , अंकुश,चंदन, सुमीत,अभिषेक,अनिकेत,जितू
 तथा लड़कियों में निषा, शालू, श्रुति , किरण, नीशा
आदि मौजूद थे तथा ये सारा कायक्रम नेताजी ग्रुप के ग्रुप लीडर देबाशिस पांजा तथा देबाब्रता घोष (चीफ़ हेल्थ इंपेक्टर गोमो) की दिशा निर्देश में सम्पन्न हुआ।

Started Ended
Number of participants
30
Service hours
360
Location
India
Topics
Personal safety
Legacy BWF
Communications and Scouting Profile
Global Support Assessment Tool
Good Governance
Partnerships
Youth Programme

Share via

Share