Community service : make a plastic free india
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जोधपुर की मेजबानी में आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस 2019 के उपलक्ष में स्वच्छता के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से रैली निकाली एवं कायलाना झील में पॉलीथिन उन्मूलन सेवा कार्य किया| मानद सहायक राज्य संगठन आयुक्त सुश्री सुयश लोड़ा, सी.ओ. गाइड निशु कवर और प्रधान अध्यापक जगदीश सिंह राजपुरोहित ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया|
"पॉलिथीन को हटाना देश को बचाना गांधी का घर घर पहुंचे यह संदेश स्वच्छ और सुंदर हो अपना" देश नारों के साथ रैली चौपासनी गांव में निकाली गई और चौपासनी क्षेत्र में पॉलिथीन हटाने का कार्य और गीले व सूखे कचरे के लिए हरा और आसमानी डस्टबिन लगाने के लिए प्रेरित किया गाइड कैप्टन शशि शर्मा और कांता शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस रैली ने आमजन को स्वच्छता के लिए जागरूक किया इस अवसर पर गाइड छात्राओं को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई इस अवसर पर भवर सिंह सांखला ,गिरधर सिंह, रितिका सोलंकी ,अनु देवड़ा, मनाली जोशी, कृति शर्मा व महेंद्र सिंह ने भी अपनी भागीदारी निभाकर ग्रामीणों को जागरूक किया|