Climate change week program
इस गतिविधि की प्रेरणा मुझे अपने कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ प्रताप सिंह शेखावत से मिली उन्होंने मुझे कहा कि आप एक हफ्ते तक वातावरण परिवर्तन पर कार्य करो
इस गतिविधि के लिए हमने सर्वप्रथम स्थान चयन किया, और इसके लिए हमने सार्वजनिक रेलवे स्टेशन, हॉस्पिटल इसके अलावा मेने अपने गांव के राजकीय विद्यालय को चुना और मैं वहां गया और रेलवे स्टेशन के पार्क को प्लास्टिक मुक्त किया, और मॉडल के द्वारा यात्रियों को वातावरण के लिए जागरुक किया। हॉस्पिटल को भी प्लास्टिक मुक्त बनाया फिर राजकीय विद्यालय में स्लोगन लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया पोस्टर बनाकर बच्चो को वातावरण के लिए जागरूक किया। मेने अपने घर की दीवारों पर जल बचाओ के नारे लिख कर लोगो को जागरूक किया
इस गतिविधि से लोगो पर सक्रिय प्रभाव पड़ेगा इस गतिविधि से हमने वातावरण को शुद्ध और स्वच्छ किया जिससे लोग वहां आराम से अपना समय व्यतीत कर सकते हैं हॉस्पिटल को प्लास्टिक मुक्त बनाने से हॉस्पिटल प्रांगण में सवच्छता करने में सहायता की
इस गतिविधि से मेने अपने वातावरण को शुद्ध और स्वच्छ करना सीखा इसके अलावा सीखा की किस तरह हम जनता को वातावरण परिवर्तन के लिए जागरुक करना सिखा