चिंतन दिवस कार्यक्रम 2016
चिंतन दिवस (थिंकिंग डे) कार्यक्रम का आयोजन दिनांक - 22 फरवरी 2016 को स्थान - स्काउट भवन, सिविल लाइन फ़ैज़ाबाद में जिला संस्था के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया।जिसके सफल संचालन के लिए जिला संस्था के सम्मानित पदाधिकारी और ट्रेनिंग कॉउंसलर्स मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 7:30 बजे श्री तेजनारायण पाण्डेय, वन राज्य मंत्री, उ0प्र0 शासन व् जिला वन अधिकारी,और जिला संस्था के सभी पदाधिकारियो ने संयुक्त रूप से स्काउटिंग ध्वज फहरा कर कार्यक्रम की शुरुआत की और स्काउटिंग आन्दोलन के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पावेल की जयंती चिंतन दिवस के अवसर पर वन संरक्षण यात्रा को वन राज्य मंत्री तेज नारायण पाण्डे ने हरी झंडी दिखाकर स्काउट भवन, सिविल लाइन से रवाना किया।उनके साथ प्रभागीय वनाधिकारी रवि कुमार सिंह तथा जिला स्काउट संस्था के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इसके पूर्व बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात् चिंतन दिवस के महत्व पर चर्चा भी की गई। संचालन जिला संगठन आयुक्त और ट्रेनिंग कॉउन्सलर ने किया। जिसमें एस0एस0वी0इण्टर कालेज,बापू बालिका इंटर कालेज,यश विद्या मंदिर,गुरु नानक पब्लिक स्कूल,इंडियन स्काउट दल(स्वतंत्र),आज़ाद स्काउट दल(स्वतंत्र) के लगभग 150 स्काउट/ गाइड ने स्काउट भवन से ईदगाह,रिकाबगंज, कसाब बाड़ा, पुलिस लाइन, सिविल लाइन होते हुए वन संरक्षण हेतु सन्देश दिया।
समारोह में डॉ वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी,डॉ राम सुरेश मिश्र, अवनीश कुमार शुक्ला,नील कान्त वर्मा, अलोक तिवारी, विनोद मिश्र, देवेन्द्र तिवारी, मधुबाला कनौजिया, आशा सिंह, सुभद्रा श्रीवास्तव, महेंद्र सिंह,गौरव सिंह, ब्रिजेन्द्र दुबे,शशांक यादव, लक्ष्मी शंकर आदि मौजूद रहे।