
Blood Donation
वीरवार को सचेत संस्था के 8 वें स्थापना दिवस पर आनी के पुराने अस्पताल में रक्तदान और अंगदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भारत स्काउट्स एवं गाइड्स कुल्लू नें भी अपनी भागीदारी दी ।
इस दौरान स्नो लैंड रॉवर्स ओपन क्रू के रोवर अमन भारती, देव भूमि रॉवर्स ओपन क्रू के रोवर अश्वनी शर्मा व पार्वती रेंजर्स ओपन टीम की रेन्जर कमलेश शर्मा नें अपनी सेवाएं दी जिसमें रोवर अश्वनी नें रक्तदान किया व रोवर अमन भारती नें रक्तदान के साथ- साथ अंगदान करने के लिए भी पंजीकरण किया।
सचेत संस्था के चेयर मैन डोला सिंह MD जितेंद्र गुप्ता एवं ओएसए महासचिव दिवान राजा नें रॉवर्स रेंजर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया व उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की ।
इस अवसर पर सचेत संस्था के साथ सहयोगी संस्था के रूप से ओएसए चवाई,महाविद्यालय आनी की रॉवर्स रेंजर्स इकाई,व अन्य सामाजिक संस्थाएँ भी मौजूद रही ।