भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा अंतराष्ट्रीय शांति दिवस और वर्ल्ड क्लिन अप डे के अवसर पर आयोजित हुआ स्वछता अभियान और पॉलीथिन प्रयोग से होने वाली हानि पर जागरूकता रैली

भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा अंतराष्ट्रीय शांति दिवस और वर्ल्ड क्लिन अप डे के अवसर पर आयोजित हुआ स्वछता अभियान और पॉलीथिन प्रयोग से होने वाली हानि पर जागरूकता रैली

भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा अंतराष्ट्रीय शांति दिवस और वर्ल्ड क्लिन अप डे के अवसर पर आयोजित हुआ जिला संगठन आयुक्त श्री आलोक रंजन,संयुक्त जिला सचिव सुश्री मंजू वर्मा,सहायक जिला सचिव श्री उमाशंकर गिरी,कोषाध्यक्ष श्री अब्दुल गनी खां, स्काउट मास्टर श्री प्रमोद कुमार सिंह,श्री अमन राज,गाइड कैप्टन रितिका कुमारी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा सारण एकेडमी छपरा के मुख्य गेट स्थित रेलवे ढाला के पास स्तिथ कचरे की सफाई की तदोपरांत जागरूकता रैली निकाली गई जो योगिनियां कोठी होते हुए नगरपालिका चौक छपरा पर समाप्त हुई।इस अवसर पर स्काउट ने पॉलीथिन उपयोग से होने वाली समस्या पर लोगो को स्लोगन,बैनर के माध्यम से जागरूक किया ।स्काउट ने "छीन रहा है जीवन हमारा ये प्लास्टिक हत्यारा,स्काउट गाइड ने ठाना है पॉलीथिन मुक्त भारत बनाना है,पॉलीथिन है पृथ्वी का भक्षक इससे मुक्त कर बनो पृथ्वी का रक्षक,पॉलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ, जो प्लास्टिक का उपयोग नही छोड़ेगा,वह जल्दी दुनिया को छोड़ेगा,आओ मिलकर अलख जगाए, पॉलीथिन को घर घर से भगाए,पर्यावरण को बचना है पॉलीथिन को जड़ से मिटाना है आदि निनाद से लोगो को जागरूक किया।इस कार्यक्रम के सफल संचालन में राष्ट्रपति स्काउट,अंकित श्रीवास्तव,अभिमन्यु कुमार,राज्य पुरस्कार स्काउट,विकास कुमार ने अहम भूमिका निभाई।कार्यक्रम में 40 स्काउट ने भाग लिया।इस कार्यक्रम के सफल संचालन पर मुख्य जिला आयुक्त श्री हरेंद्र प्रसाद सिंह से सराहना की
Number of participants
56
Service hours
4200
Topics
Global Support Assessment Tool
SDGS

Share via

Share