Awareness Programme
Profile picture for user RahulRajput27_1
India

Awareness Programme

आज नेहरू नगर आदिवासी बस्ती विवेक कॉलोनी के पास अधारताल मे मेसेंजर ऑफ पीस कार्यक्रम के अंतर्गत भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश जिला संघ जबलपुर के द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे नगर वासियो को शिक्षा का महत्व , child labour और हाथ धुलाई का तरीका रोचक educational vedio ओर शार्ट मूवी के द्वारा बताया गया जिसमे कहानियो के शिक्षाप्रद प्रश्नओ के उत्तर देने पर उपस्थित बच्चों को DOC mam belasing विजय कान्त तिवारी एवं राहुल सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अभियान मे डी ओ सी गाइड श्रीमती बेला सिंह, जिला समंवयक श्री राहुल राजपूत , सहायक श्री विजयकांत तिवारी एवं यश नर्सरी हायर सेकेंडरी स्कूल के लगभग 70 स्काउट और गाइड ने सहयोग प्रदान किया । इस अवसर पर लोगो मे उत्साह देखने को मिला।

Started Ended
Number of participants
100
Service hours
3000
Location
India
Topics
Legacy BWF
SDGS

Share via

Share