AWARENESS FOR ELECTION
Profile picture for user RahulRajput27_1
India

AWARENESS FOR ELECTION

आज दिनांक 23-04-2014 को सेंट जोसफ कॉन्वेन्ट हायर सेकेंडरी स्कूल, रांझी, जबलपुर के स्काउट एवं गाइड के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साईकल रैली निकाल कर लोगो जागरूक किया गया।
इस रैली का प्रारम्भ विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर डोमनिक़ा ने हरी झंडी दिखाते हुए किया। इसके पशचात विद्यालय के स्काउट गाइड द्वारा चंद्र शेखर वार्ड विभिन्न क्षेत्रों मे साईकल से घूम घूम कर लोगो को मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस जागरूकता अभियान मे गाइड कैप्टेन श्रीमती अंजू लामा और स्काउट मास्टर राहुल राजपूत, गौरव जाधव, एवं स्वप्नेश कुमार ने सहयोग प्रदान किया।

Number of participants
44
Service hours
264
Location
India
Topics
Legacy BWF
SDGS

Share via

Share