
अर्थ आवर सेलेब्रेशन
दिनांक 28 मार्च 2020 को मैंने 8.30 बजे से 9.30 बजे तक अर्थ आवर के समय घर के लाइट ऑफ कर अपने सभी घरेलू कार्य कार्य का सम्पादन किया तथा इसी समय के दौरान मैने अपने 4 साथियों कल्याणी,शुभम,मनदीप,वर्षा,के साथ भारत स्काउट और गाइड के क्षेत्रीय संगठन आयुक्त पूर्वी क्षेत्र श्री बबलू गोस्वामी के साथ संकल्प चैलेंज संबधित कायो पर ऑन लाइन विचार विमर्श में भी भाग लिया।तदोपरान्त अपने यूनिट की भी 6 सदस्यों के साथ ऑन लाइन बैठक में भाग लिया।