
5 जून विश्व पर्यावरण दिवस
आज *5 जून विश्व पर्यावरण दिवस* के शुभ अवसर पर जिला संस्था उ0प्र0भारत स्काउट और गाइड *देवरिया* के चाणक्य राज स्वतंत्र स्काउट दल के सदस्यों द्वारा पूर्व मर्यादा सभा में चयनित निर्धारित स्थान बरहज रेलवे स्टेश के परिसर में पर्यावरण दिवस मनाया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज के भूगोल व पर्यावरण विशेषज्ञ हेमंत कुमार कुशवाहा जी उपस्थित रहे ,उन्होंने पर्यावरण के बारे में संबोधित करते हुए बताया की वृक्ष पृथ्वी और वायुमंडल के संतुलन को बनाए रखता है, वन हमारे जीवन का अभिन्न पहलू है जिसके बिना मानव का जीवन संभव नहीं है अतः हमारे सामाजिक कार्यक्रमों में कोई भी कार्य शुरू करने से पहले वृक्षारोपण को शामिल करना चाहिए।
स्काउट और गाइड द्वारा भी पर्यावरण पर चर्चा परिचर्चा हुई, तत्पश्चात बालचरों द्वारा नीम ,आम, गुलमोहर ,सहजन, बननीम, सागौन ,आदि के वृक्ष लगाए गए । इस कार्यक्रम को देखकर ग्रामीण लोगों ने भी वृक्ष लगाने में सहयोग किया और अपने आपको गौरवान्वित भी महसूस किया। इस कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कृत ऋतुराज कुशवाहा, बृजेश सोनकर ,नैंसी गुप्ता ,निर्मला कनौजिया, नेहा यादव, ज्योति कुशवाहा, संगम गोंड, आदि ने किया,जिसमे ग्रामीण लोग जैसे मंगरु यादव, धर्मेंद्र यादव, भगवत, प्रमोद, सुरेंद्र कुशवाहा, सुभावती देवी ,श्रीमती सुषमा देवी, श्रीमती अम्बिका देवी आदि उपस्थित रहें।