4थीं जनपदीय स्काउट और गाइड रैली 2015

4थीं जनपदीय स्काउट और गाइड रैली 2015

4th जनपदीय स्काउट/गाइड रैली 2015 स्थान- इण्टर कॉलेज कलिकन, अमेठी में जिला विद्यालय निरीक्षक, अमेठी के दिशा निर्देशन में आयोजित की गई, जिसका शुभारम्भ में मुख़्य अतिथि के रूप में श्री, जिला विद्यालय निरीक्षक, अमेठी और अध्यक्ष के रूप में आयोजक विद्यालय परिवार के प्रबंधक, इण्टर कॉलेज कलिकन, अमेठी मौजूद रहे। रैली का सफल संचालन श्री सुभाष सिंह, संगठन जिला संगठन आयुक्त (स्का0) और जिला संगठन आयुक्त (गा0) ने किया। रैली के सफल संचालन में जनपद संगठन के श्री श्रीराम यादव एल0 टी0 (स्का0), श्री अवनीश कैमरा शुक्ल सहा0 प्र0 संग0 आयु0 (स्का0)और ट्रेनिंग कॉउंसलर ने अहम् भूमिका निभाई जिनमे श्री शशांक यादव, गौरव सिंह ट्रेनिंग कॉउंसलर आदि। उदघाटन के पश्चात सभी स्काउट/गाइड ने रैली प्रतियोगिता के 12 के विषयो पर दिनोरात प्रतिभाग किया,जिनमे प्रतियोगिता जैसे- मार्च पास्ट एवं कलरपार्टी, वर्दी एवं टर्न आउट, दलाभिलेख, सिंगनलिंग, प्राथमिक चिकित्सा, कैम्पफायर, टेंट पुल,खुले में भोजन बनाना,साहसिक क्रियाकलाप, शारीरिक प्रदर्शन, गेट-टॉवर, स्कल-ओ-रामा, और झांकी थी । और सभी स्काउट और गाइड ने उत्शाह पूर्वक सभी परीक्षाओ में प्रतिभाग किया। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री, उ0 प्र0 सरकार, रहे और समापन अवसर पर रैली में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक जनपद- अमेठी और अध्यक्ष के रूप में अध्यक्ष, विद्यालय परिवार, इण्टर कॉलेज कलिकन ने की और सभी को आशीर्वाद के साथ ही साथ सभी को समाज में डेली कुरीतियो के प्रति जागरूक करने का सुझाव दिया। और सभी निर्णायकों को सम्मान प्रति के साथ ही साथ सभी ट्रेनिंग कॉउंसलरो को भी सम्मान प्रतीक चिन्ह प्रदान किया और सभी स्काउट/गाइड के सभी प्रतियोगिता के निर्णय के बाद प्राप्त परिणाम डी0ओ0सी (स्का0) के द्वारा प्रस्तुत किया गया और सभी अतिथियों ने पुरुस्कार के साथ सभी स्काउट/गाइड की आशिर्वाद भी दिया। और अंत में संस्था ध्वज अवतरण और राष्ट्र गान के साथ रैली का समापन की घोषणा मुख्यायुक्त जनपद- अमेठी के द्वारा किया गया।
Started Ended
Number of participants
500
Service hours
30
Location
India

Share via

Share