3rd District Rally.
तृतीय जिला रैली का आयोजन उत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड जिला लखनऊ द्वारा दिनांक 17 नवम्बर से 21 नवम्बर 2016 तक उ0रे0 स्टेडियम मे आयोजित किया गया इस कर्याक्र्म मे ए0डी0आर0एम0 सर ने सभी स्काउट गाइड को आगे बढ़ने की शुभकामनाएँ दी,जिला आयुक्त (s)ने रैली के दौरान चलने वाली सभी प्रतियोगिताओं पे अपने विचार बच्चों को दिये ADC(G)ने भी इस रेली को काफी सराहा I