31 सड़क सुरक्षा अभियान भागलपुर में चलाया गया।

31 सड़क सुरक्षा अभियान भागलपुर में चलाया गया।

31वां सड़क सुरक्षा अभियान हबीबपुर चौक से होते हुए चमेलिचक चौक पर समाप्त हुआ ।मुख्य रूप से क्रिससेन्ट इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने इस अभियान में काफी बढ़ चढ़ का भाग लिया।अभियान का सुभारम्भ जिला सचिव भारत स्काउट गाइड श्री प्रवीण कुमार झा सर और जिला संगठन आयुक्त श्री विपिन कुमार सिंह सर ने संयुक्त रूप से किया। हबीबपुर चौक पर बच्चों द्वारा बिना हेलमेट वेक बाइक सबार लोगों को गुलाब फूल देकर उनको हेलमेट पहनने के लिए बताया।कार चालक को हमेशा शीट बेल्ट पहनकर गाड़ी चलाने के किये बताया।मौके पर स्कूल के प्राचार्या निगार सुल्ताना ,प्रबंधक साह रजी अहमद सर,स्काउट शिक्षक मो नसीम सर, भारत स्काउट गाइड के सीनियर एडवाइजर राष्ट्रपति स्काउट मनीष कुमार, स्काउट सह रोवर रवि भारती, अभिषेक आनंद ,स्कूल के रिजवान ईमाम सर,मजहरुल हसन,समीउल हक ,शाहनबाज़,शमशाद सर,अफ़रोज़ सर उपस्थित थे।
Number of participants
125
Service hours
250
Topics
Good Governance
Communications and Scouting Profile

Share via

Share