29 वां  सड़क_सुरक्षा_सप्ताह

29 वां सड़क_सुरक्षा_सप्ताह

29 वां सड़क_सुरक्षा_सप्ताह दिनांक 23/4/2018 से 30/04/2018 रोवेर्स अपनी सेवाएं देते हुए तथा यातायात के नियमो के पालन में सख्ती बरते , तभी मिलेगी दुर्घटनाओं से मुक्ति , राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह में आज उन्हें यातायात नियमो की जानकारी दी । रोड वाहन चालकों को फूल एवं पंपलेट देकर अपील करते हुए यातायात नियमों की जानकारी दी l पुलिस उपाधीक्षक सोहनराम बिश्नोई ने कहा वाहन चलाते समय कभी भी मोबाईल का इस्तेमाल न करे अन्यथा कभी आप बड़े हादसे का शिकार बन सकते है|
Started Ended
Number of participants
5
Service hours
140
Location
India
Topics
Youth Programme
SDGS

Share via

Share