26वीं मेरठ मण्डलीय स्काउट/गाइड रैली 2015

26वीं मेरठ मण्डलीय स्काउट/गाइड रैली 2015

26वीं मेरठ मण्डलीय स्काउट और गाइड रैली 2015 स्थान- आर0 एस0 के0 इंटर कॉलेज,सिम्भावली में आयोजित की गई। जिसका सफल संचालन श्रीमती रेखा शुक्ल सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त (गा0) ने किया सहयोग श्री श्रीप्रकाश जिला संगठन आयुक्त स्का0 आदि ने किया। इस रैली में प्रदेश द्वारा निर्धारित 10 प्रतियोगिताओ की सभी स्काउट और गाइड ने उत्शाह पूर्वक संवर्ग वार प्रतिभागिता में प्रतिभाग किया और सभी जनपदों से आये सम्मानित निर्णायकों ने स्वतंत्र रूप से परीक्षाओ का निर्णय किया और रैली आयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक हापुड़ ने रैली का शुभारम्भ स्काउटिंग ध्वज फहराकर किया इस त्रिदिवसीय रैली में छः जनपदों के कुल 64 दलो/कम्पनियो ने प्रतिभाग किया। द्वितीय दिवस दिनों रात सभी ने 4 प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और अंतिम दिवस में 3 प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।समापन अवसर के मुख्य अतिथि श्री जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय रहे सभी दलो को संवर्गवार पुरस्कार वितरण किया गया और अंत में मुख्य अतिथि महोदय ने सभी की अपना आशीर्वाद और दिशानिर्देश प्रदान किया।और मुक्यायुक्त जिला संस्था हापुड़ ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और मण्डलीय रैली 2015 का ध्वज स्थानांतरण मण्डलीय रैली 2016 के लिए किया गया और राष्ट्र गान के साथ रैली का समापन हुआ।
Number of participants
780
Service hours
30
Location
India

Share via

Share