26वीं जनपदीय स्काउट/गाइड रैली 2015
26वीं जनपदीय स्काउट/गाइड रैली 2015 स्थान- आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज गोसाईंगंज में श्री राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक, फ़ैज़ाबाद के दिशा निर्देशन में आयोजित की गई, जिसका शुभारम्भ में मुख़्य अतिथि के रूप में श्रीमती कमला सिंह चौहान, संयुक्त शिक्षा निदेशक फ़ैज़ाबाद मंडल, फ़ैज़ाबाद और अध्यक्ष के रूप में आयोजक विद्यालय परिवार के प्रबंधक/अध्यक्ष आचार्य नरेंद्र देव इण्टर कॉलेज गोसाईंगंज मौजूद रहे। रैली का सफल संचालन श्री अनूप मल्होत्रा, जिला संगठन आयुक्त (स्का0) और श्रीमती सुप्रिया सिंह जिला संगठन आयुक्त (गा0) ने किया। रैली के सफल संचालन में जनपद संगठन के ट्रेनिंग कॉउंसलर ने अहम् भूमिका निभाई जिनमे श्री डॉ. रमाशंकर गुप्त डी0 टी0 सी (स्का0), शशांक यादव, ट्रेनिंग कॉउंसलर आदि। उदघाटन के पश्चात सभी स्काउट/गाइड ने रैली प्रतियोगिता के 12 के विषयो पर दिनोरात प्रतिभाग किया,जिनमे प्रतियोगिता जैसे- मार्च पास्ट एवं कलरपार्टी, वर्दी एवं टर्न आउट, दलाभिलेख, सिंगनलिंग, प्राथमिक चिकित्सा, कैम्पफायर, टेंट पुल,खुले में भोजन बनाना,साहसिक क्रियाकलाप, शारीरिक प्रदर्शन, गेट-टॉवर, स्कल-ओ-रामा, और झांकी थी।
समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री उदयराज उप शिक्षा निर्देशक (मा0)मौजूद रहे और समापन रैली की अध्यक्षता श्री राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक जनपद- फ़ैज़ाबाद ने की और सभी को आशीर्वाद के साथ ही साथ सभी को समाज में डेली कुरीतियो के प्रति जागरूक करने का सुझाव दिया। और सभी निर्णायकों को सम्मान प्रति के साथ ही साथ सभी ट्रेनिंग कॉउंसलरो को भी सम्मान प्रतीक चिन्ह प्रदान किया और सभी स्काउट/गाइड के सभी प्रतियोगिता के निर्णय के बाद प्राप्त परिणाम डी0ओ0सी (स्का0) के द्वारा प्रस्तुत किया गया और सभी अतिथियों ने पुरुस्कार के साथ सभी स्काउट/गाइड की आशिर्वाद भी दिया। और अंत में संस्था ध्वज अवतरण और राष्ट्र गान के साथ रैली का समापन की घोषणा मुख्यायुक्त जनपद-फ़ैज़ाबाद के द्वारा किया गया।