22 feb thinking day celebration
लार्ड बेडेन पावेल का जन्म 22 फरवरी 1857 को इंग्लैंड के लंदन शहर में हुआ इनकी पत्नी लेडी बेडेन पावेल का जन्म 22 फरवरी 1889 को हुआ इन दोनों का जन्म एक ही दिन हुआ इसलिए हम इस दिन को हम थिंकिंग डे चिंतन दिवस के रूप में मनाते हैं इस दिन हम किस प्रकार आगे बढ़े और अपने आप को संस्था के प्रति लगाव कैसे बढ़ाएं आने वाले भविष्य पर हम कैसे आगे बढ़े इत्यादि का मंथन करते हैं