1st December "WORLD AIDS DAY"@ECR/DHANBAD
दिनांक- 1st December #WORLD #AIDS #DAY
1 दिसंबर 2019 आज #विश्व #एड्स #दिवस पर #भारत #स्काउट्स #एंड #गाइडस , #पूर्व #मध्य #रेलवे, #नेताजी #ग्रुप #गोमोह ( #जिला #धनबाद) की ओर से चित्र प्रतियोगिता के कार्यक्रम के साथ साईकिल रैली निकाली गई, रैली गोमो के रेलवे कॉलोनी में निकाली गई। इस रैली में ग्रुप के सभी स्काउट्स एंड गाइडस ने भाग लिया । उसके बाद सभी के द्वारा स्काउट डेन कि साफ सफाई की गई।
आज यानि एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस (World Aids Day 2019) मनाया जा रहा है. आज एड्स को लेकर हर स्तर पर दुनिया भर में जागरुकता फैलाया जा रहा है. लेकिन फिर भी एड्स फैलने को लेकर कई भ्रांतियां फैली हुई है. एड्स फैलने को लेकर और इसके इलाज की सही जानकारी नहीं होने पर अब भी लोग एचआईवी (HIV) वायरस से ग्रसित हो जाते हैं. लेकिन आज हम आपको एड्स से जुड़ी तमाम बातें आपको बताएंगे, जिससे आप किसी भी तरह से भ्रमित न हो. तो आइए सबसे पहले जानते है कि एड्स वायरस किसी भी व्यक्ति के शरीर में जाकर खून में मौजूद व्हाइट ब्लड सेल में मिल जाता है, जिसके माध्यम से यह वायरस डीएनए में पहुंच जाता है. ऐसे में वायरस टूटने लगता है और व्हाइट ब्लड सेल्स पर हमला शुरू कर उन्हें कमजोर बना देता है. धीरे-धीरे वायरस का आक्रमण शरीर से सभी व्हाइट ब्लड सेल्स को खत्म कर देता है. श्वेत रक्त कोशिकाओं के कम होने से शरीर की इम्युनिटी पर असर पड़ता है
एड्स फैलने का कारण (Cause of AIDS )
विश्व एड्स दिवस के मौके पर SGPGIMS (Lucknow) के डॉक्टर इंदर मौर्या ने न्यूज स्टेट से बातचीत में इससे जुड़ी कई अहम जानकारियां हमसे शेयर की. डॉ इंदर के मुताबिक एचाईवी वायरस फैलने का कारण सिर्फ असुरक्षित सेक्स नहीं है बल्कि कई अन्य कारण भी है जो इस वायरस को फैलाता है. उन्होंने बताया कि कई बार उनके पास एड्स के ऐसे मरीज भी आएं है जो गुर्दे की बीमारी के इलाज के दौरान हुए डायनीसिस की वजह से एचाआईवी वायरस के शिकार हुए है.
डॉ मौर्या ने ये भी बताया कि असुरक्षित सेक्स के अलावा एनल सेक्स के कारण HIV होने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है. इसके अलावा आजकल युवा और लोग ड्रग्स सेवन की ओर भी तेजी से बढ़ रहे है. ड्रग्स लेने में इस्तेमाल होने वाले नीडल भी HIV को तेजी से फैला रहा है क्योंकि ड्रग्स इस्तेमाल करने वाले लोगों में गरीब परिवार के लोगों अधिक होते है , जो एक ही नीडल का को कई बार एक-दूसरे के साथ शेयर करते हैं. इस तरह से देखा गया है कि ड्रग्स लेने वाले लोगों में एड्स की मरीजों की संख्या अधिक देखी गई है.
इसके साथ डॉ मौर्या ने बताया कि एक से अधिक पार्टनर (Multiple Sex Partner) के साथ सेक्स करने पर भी HIV होने का हाई रिस्क बना रहता है. अगर वो असुरक्षित सेक्स करते है तो.
इनसब के अलावा एड्स फैलने का मुख्य कारण ये भी है-
- HIV पॉजिटिव से असुरक्षित संबंध बनाने से यह वायरस फैलता है.
- HIV पॉजिटिव के शरीर में इस्तेमाल हुए इंजेक्शन से hiv फैलता है.
- HIV से पीड़ित व्यक्ति का खून किसी दूसरे व्यक्ति में चढ़ाने से HIV वायरस फैलता है.