18वीं प्रादेशिक स्काउट/गाइड रैली- वाराणसी

18वीं प्रादेशिक स्काउट/गाइड रैली- वाराणसी

18वीं प्रादेशिक स्काउट और गाइड रैली का आयोजन वाराणसी मंडल में स्थान- कटिंग मेमोरियल स्कूल नदेसर, वाराणसी मे प्रादेशिक मुख्ययुक्त, उत्तर प्रदेश के दिशानिर्देशन में आयोजित की गई जिसका सफल संचालन प्रादेशिक संगठन आयुक्त (स्का0) और प्रादेशिक संगठन आयुक्त (गा0) ने संयुक्त रूप से किया। जिनका सहयोग प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त (स्का0/गा0), प्रादेशिक सदस्य, लीडर ट्रेनर, सहा0 लीडर ट्रेनर और हिमालय उड़ बैज (स्का0/गा0/रो0/रें0) ने किया। इस प्रादेशिक रैली में उत्तर प्रदेश राज्य के 18 मण्डलों की 12 संवर्गो में 148 टीमो ने प्रतिभाग किया। इस रैली के दौरान सभी टीमो ने संवर्गवार 6 प्रतियोगिताओ में दिनों रात प्रतिभाग किया और 4 प्रतियोगिता मण्डलवार आयोजित की गई रैली में सभी मंडलो को कुल 10 प्रतियोगिता में भाग लेना पड़ा। इन सभी प्रतियोगिताओ की लिए श्री अरविन्द श्रीवास्तव, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्का0 और श्रीमती देवकी शोभित, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त गा0 ने लगभग 200 निर्णायकों की सहायता से सफल निर्णय कराया।और रैली सहायक के रूप में सभी 17 सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त (स्का0/गा0) और 150 सर्विस रोवर्स/रेंजर्स ने अपनी अहम् भूमिका निभाई। सभी टीमो ने एक दिन पूर्व दिनांक 29 जनवरी को रैली स्थल पर पहुच कर रैली के शुभारम्भ की तैयारी की और दूसरे दिन दिनांक 30 जनवरी की प्रातः पहुच कर पुनः रैली दे शुभारम्भ की गति प्रदान की। रैली शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि मंडलायुक्त, वाराणसी मौजूद रहे और अध्यक्षता श्री संयुक्त शिक्षा निर्देशक,वाराणसी मंडल ने की और शांति के प्रतीक स्वेत कबुत्तर की स्वतंत्र आकाश में छोड़ कर और अग्नि गुब्बारे को आकाश में छोड़ कर रैली का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात सभी मंडलो के द्वारा सभी अतिथियों की सलामी दी गई।और रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से रैली का शुभारम्भ किया गया सभी अतिथियों में सभी को अपना आशीर्वाद और दिशानिर्देशन प्रदान किया और प्रादेशिक आयुक्त के माध्यम से आये हुए सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के प्रति स्वागत और आभार व्यक्त किया गया। तत्पश्चात सभी प्रतियोगिताये प्रारम्भ की गई। तृतीय दिवस संवर्ग वार प्रतियोगिताये चलती रही और निर्णायकों ने स्वतंत्र रूप से सभी का निर्णय किया और ऐसी दौरान मेसेंजर्स ऑफ़ पीस कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिनमे ओ आलेले आलेले गीत, वर्कशॉप, नेटवर्किंग गेम और विभिन्न गतिविधियों से मेसेंजर्स ऑफ़ पीस की जानकारी दी गई। और सभी प्रतिभागियों ने एडवेंचर बेस पर जा कर अपनी शारीरिक छमता को भी पहचाने।और अंतिम दिवस दिनांक 1 फ़रवरी को सभी मंडलो ने अपनी अंतिम प्रतियोगिताओ में भी प्रतिभाग लिया जैसे- झांकी, टेंट, गेट, टॉवर आदि मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। और समापन अवसर पर हमारे बीच आये मुख्य अतिथि के रूप में कुलाधिपति केंद्रीय काशी हिन्दू विद्या पीठ विश्वविद्यालय, उपस्थित रहे और अध्यक्षता प्रादेशिक सचिव, उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड ने की। फिर सभी अतिथियों ने सभी मंडलो की झांकी, टेंट, गेट ओट टॉवर, का अवलोकन किया और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से रैली का समापन हुआ। सभी अतिथियों के माध्यम से पुरस्कार वितरण किया गया जिनमे ऑल ओवर चैंपियनशिप मेरठ मंडल को प्रदान दी गई और स्काउट विंग में वाराणसी मंडल और गाइड विंग में मेरठ मंडल ने चैंपियनशिप की शील्ड उठाई।और सभी दलो को संवर्ग वार प्रथम, द्वितीय और तृतीय की शील्ड और मैडल दिए गये। और अंत में प्रादेशिक मुख्ययुक्त ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और रैली के समापन की घोषणा किया।
Started Ended
Number of participants
4000
Service hours
40
Location
India

Share via

Share