
12 jan राष्ट्रीय युवा दिवस
रक्क्तदान कर मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस 18 यूनिट रक्क्त एकत्र जिसमे से 5 यूनिट ब्लड मरीजों के शरीर मे प्रवाह कर चुका है ।पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने किया शुभारंभ । समस्त रक्तवीरों को हमारा दिल से शुक्रिया । साथ मे रोवर एवं रेंजर कुल्लू ने भी इस शिवर में अपना महानयोगदान दिया आज का दिन कुल्लू के रोवर एवं रेंजर ने एक महान कार्य में अपना योगदान दे कर आज के इस दिन को और भी ख़ास बनाया।
विशेष आभार मुरारी महंत जी (54साल) ने सबसे पहले रक्क्तदान भी किया और मिठाई के लिए 500 रुपए भी दिए जिसका बच्चों ने बढ़िया खाना बनाया और हम ने मिल कर खाया , दिल से शुक्रिया मुरारी जी का और सभी साथियों का ।
#Happy_youth _day
#Rover_and_Ranger_Kullu