ZERO HUNGER

भीष्म एवं झांसी ओपन ग्रुप कैथल हरियाणा ने श्री अद्वैत स्वरूप आश्रम कैथल के सामूहिक सहयोग से श्री नर नारायण सेवा समिति द्वारा संचालित निशुल्क शिक्षा केंद्रों में जाकर बच्चों पानी के कैंपर दिए गए तथा उपस्थित बच्चों को बिस्किट भी वितरित किए।इस कार्यक्रम में रोवर सुनील चौधरी कुशाल,गौरव, सुमित,‌विशाल, कृष्ण रेंजर रिंकी का सराहनीय योगदान रहा ।
Location
Topics
Youth Programme
SDGS

Share via

Share