Yoga With BSG के साथ पूरे किए 120 घंटे

Yoga With BSG के साथ पूरे किए 120 घंटे

29 अगस्त 2020 से भारत स्काउट्स एवम गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा कोविड 19 के समय शरीर को स्वस्थ्य, तंदुरुस्त, चुस्त और फिट रखने में सहयोग करने के उद्देश्य से प्रारम्भ किए गए यूट्यूब पर प्रसारित किए जाने वाले एपिसोड Yoga With BSG में 28 मई को प्रसारित मेंसुरेशन हाइजीन स्पेशल एपिसोड में सहयोगी एंकर के रूप कार्य कर मैंने अपने 120 घंटे की सेवा पूर्ण की। इस कार्यक्रम में मैं मुख्य रूप से टेक्निकल और पब्लिसिटी टीम के एक सदस्य के रूप में ही अपनी मुख्य सेवा देता आया हूँ लेकिन जब जब टीम को मेरी आवश्यकता महसूस हुई है मै उसी क्रम में मैंने आज की भी कड़ी में महिलाओं के लिए समर्पित मेंसुरेशन हाइजीन योग स्पेशल एपिसोड में एंकरिंग का कार्य किया। इस विशेष एपिसोड का समापन संयुक्त निदेशक श्रीमती दर्शन पावसकर के सम्बोधन के साथ हुआ
Location
SDGS

Share via

Share