
स्वच्छ भारत-सुन्दर भारत अभियान के तहत् जनपद में स्थित पार्को की ही रही सफाई।
इंडियन स्काउट/गाइड ग्रुप(स्वतंत्र) के द्वारा स्वच्छ भारत सुन्दर भारत अभियान को गति प्रदान करते हुआ जिले में स्थित पार्को का ग्रुप के सदस्यों द्वारा सफाई का निर्णय लिया गया था और जिला संगठन आयुक्त श्री अनूप मल्होत्रा और नगर पालिका अध्यक्ष श्री विजय गुप्ता जी ने ग्रुप के सोच की सराहना की है।