स्कूल के बच्चों में SDGs का प्रचार प्रसार
राजस्थान राज्य भारत स्काउट & गाइड जिला मुख्यालय सीकर
*SDGs 15 भूमि पर जीवन*
स्थानीय संघ - रींगस के तत्वाधान में रोवर अरूण सबल ने शहीद दीपचंद वर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी के स्काउट ओर स्कूल के बच्चों को भूमि पर जीवन के कार्यक्रम आयोजित कराया जैसे -संगोष्ठी,निबंध प्रतियोगिता, और निबंध प्रतियोगिता में जो पहला, दूसरा,तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती सुशीला कुमारी ओर स्काउटर श्रीमान प्रकाश चंद यादव ने उपहार देकर हौसला बढ़ाया।
प्रधानाचार्य ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की ओर ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने के लिए विद्यार्थियों को मोटिवेट किया इस दौरान रामवतार जी बगड़िया,प्रकाश जी मीणा,चौथमल मोगा जी आदि उपस्थित रहे