स्काउट/गाइड ने उठाया पार्को की सफाई का बीड़ा।

स्काउट/गाइड ने उठाया पार्को की सफाई का बीड़ा।

इंडियन स्काउट/गाइड ग्रुप (स्वतंत्र) ने जनपद- फ़ैज़ाबाद, उत्तर प्रदेश में स्थित पार्को की सफाई का निर्णय लिया जिसके अंतर्गत ग्रुप के सदस्यों द्वारा पार्को की सफाई की जा रही है। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष श्री विजय गुप्ता जी ने की, इस अवसर पर श्री अनूप मल्होत्रा, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट),और ग्रुप के सम्मानित पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
Location

Share via

Share