
सामाजिक संस्थाये कर रही है भारत स्काउट और गाइड के साथ सेवा
उ0 प्र0 भारत स्काउट और गाइड जनपद संगठन- फ़ैज़ाबाद के तत्वाधान में निःशुल्क जल प्याऊ शिविर का आयोजन किया गया है। जिसके प्रथम चरण चरण के समापन पर दि आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था के सदस्यों ने स्काउट और गाइड के साथ मिलकर जल प्याऊ शिविर में अपना सहयोग प्रदान किया। और स्काउट और गाइड के कार्यो की सराहना की।
Location