
Puneet k gujar. lemon juice And Butter milk service to Police by rover rangers
राजस्थान राज्य भारत स्काउट एण्ड गाइड व कमला नेहरू महिला महाविद्यालय की रेंजर मेट तरूणा मेघवाल, जयश्री भाटी, प्रीति रोलन, खुशबू मेघवाल, ऐश्वर्या महाविद्यालय जोधपुर रोवर मेट जयेश्वर प्रजापत व मरुधर ओपन रोवर क्रू रोवर पूराराम, सनसिटी ओपन रोवर क्रू रोवर गिरधर सिंह रोवर पुनीत के गुजर ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति के दौरान कोरोना महामारी में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन हमारी ढाल बनकर इस भीषण गर्मी में सेवाएं दे रहे हैं जिसके लिए बाबू सिंह राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त जोधपुर मंडल छतर सिंह पिडीयार सीओ स्काउट जोधपुर व सुयश लौढा सीओ गाइड जोधपुर के मार्गदर्शन में 27 मई से 30 मई 2020( लॉक डॉउन 4 मै) चार दिन से विभिन्न विभिन्न इलाकों में नागोरी गेट, किले,पावटा, नई सड़क, सोजती गेट, रेलवे स्टेशन, सुरक्षा बल पोस्ट उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के पूरे पुलिस स्टाफ को दोपहर धूप मै छाछ व नींबू पानी पिलाया गया और उनका धन्यवाद किया कि जिस तरह आप ड्यूटी देते हो ताकि हम तक कारोना नहीं पहुंचे उसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया व सैल्यूट कर अभिवादन किया गया...... ।।
जिसके कारण पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी टीम द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना की...।।
के.एन.महाविद्यालय रैंजर लीडर मिनाक्षी बोराणा व लखु गहलोत और ऐश्वर्या महाविद्यालय रोवर लीडर चेतन पडियार का भी सहयोग रहा ।
रोवर पुनीत के गुजर
राजकीय महाविद्यालय जोधपुर
राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड
मंडल मुख्यालय जोधपुर