फालतू है तो दे जाइए, जरूरत है तो ले जाइए।

फालतू है तो दे जाइए, जरूरत है तो ले जाइए।

..........नेकी की दीवार ...................
स्काउट-गाइड हैड-क्वार्टर स्थानीय संघ अनूपगढ. मे जिसे पहनने लायक स्वेटर, कोट, साल, कम्बल, पेंट, कमीज, जुराब, जूते, चादर, चप्पल आदि हर रविवार स्वयं देकर जा सकते हैं ताकि जरूरतमंद लेकर जा सकें की दीवार का शुभारंभ किया जिसमें एस.डी.एम. पवन सुथार, कम्बोज समाज अध्यक्ष बब्बू बहोलिया, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष मुकेश जी शर्मा, पार्षद डॉ.सुखवीन्द्र सिंह मक्क्ड, पार्षद राजू डाल, पार्षद आशीष गोयल, भारत विकास परिषद अध्यक्ष रमेश जी शेवकानी, प्रान्तीय सचिव राजेन्द्र गौड , सचिव राजाराम जी डाल, खालसा सेवा ग्रूप अध्यक्ष अवतार सिंह , सीनियर रोवर हरनेक सिंह, रोवर विकास शर्मा, रोवर दीपक कुमार, बिरजू कुमार आदि उपस्थित हुए | नेकी की दीवार के लिए नगरवासीयों ने अपना अतुल्य सहयोग दिया |

Location
Topics
Youth Programme

Share via

Share