जिला स्तरीय मैसेंजर ऑफ पीस कार्यशाला संपन्न
राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय मैसेंजर ऑफ पीस कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिला श्रीगंगानगर की सभी स्थानीय संघ से 34 सम्भागियों ने भाग लिया।मैसेंजर ऑफ पीस जिला कोऑर्डिनेटर अंग्रेज सिंह ने बताया कि इस जिला स्तरीय कार्यशाला में बच्चों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की गतिविधियों में शामिल होने के लिए जानकारी दी गई । शशि कुमार शर्मा जिला ट्रेनिंग कमिश्नर ने मैसेंजर ऑफ पीस के इतिहास के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला में ऑनलाइन माध्यम से जयपुर से राज संगठन आयुक्त(गाइड) सुश्री सुयश लोढ़ा , बीकानेर से सहायक राज्य संगठन आयुक्त श्री मानमहेंद्र सिंह भाटी, ने जुड़ कर कार्यशाला में शामिल हुए संभागियों को इसके बारे में गतिविधि करने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय संघ श्रीगंगानगर के अध्यक्ष एडवोकेट विनोद कुमार गोयल कार्यशाला में शामिल हुए उन्होंने मैसेंजर ऑफ पीस कार्यक्रम से प्राप्त होने वाले लाभों के बारे में बताया। बच्चों को प्रॉजेक्ट अपलोड कैसे होता है उसके बारे में जानकारी दी। साथ सतत विकास लक्ष्य 17 गोल के बारे मे बताया।