COVID19 BSGINDIA BSGNYF
Profile picture for user Arjun Yadav Rover_1
India

COVID19 BSGINDIA BSGNYF

कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार, मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी लॉक डाउन के अनुपालन मे भारत स्काउट एवं गाइड मध्य प्रदेश राज्य मुख्य आयुक्त श्रीमान पारस चंद्र जैन, राज्य सचिव श्री राजेश त्रिवेदी, राज्य संगठन आयुक्त श्री प्रकाश दिसो रिया, सहायक राज्य संगठन आयुक्त श्री गजराज सिंह, जिला संगठन आयुक्त श्री मुंशीलाल अहिरवार के निर्देशन में एवं मध्य प्रदेश पुलिस मोहनगढ़ के संरक्षण में जिला संघ टीकमगढ़ के स्काउट एवं गाइड द्वारा सेवा कार्य किया जा रहा है जिसके तहत मोहनगढ़ तहसील के अंतर्गत मध्यांचल ग्रामीण बैंक में सीनियर रोवर श्री अर्जुन यादव द्वारा बैंक में पहुंचने वाली आम जनता को कोविड-19 से बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है साथ ही साथ सोशल डिस्टेंस के बारे में भी बताया जा रहा है बैंक के आसपास भीड़ एकत्रित ना हो सके इसके बारे में बताया जा रहा है ।
Topics
Youth Programme
Legacy BWF
Good Governance

Share via

Share