Nature study camp
India

Nature study camp

आज दिनांक 10 फरवरी 2020 को केन्द्रीय विद्यालय भारतीय तेल निगम गुवाहाटी में भारत स्काउट एंड गाइड के द्वारा एक प्रकृति अध्ययन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 120 स्काउट एंड गाइड्स और विद्यालय से सभी स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम का सुभारम्भ प्रभारी प्राचार्या श्रीमती रीना गोगोई ने हरी झंडी दिखाकर किया । सभी प्रतिभागियों ने कुछ खेल भी खेले, प्रकृति के नज़ारों को देखा और अंत मे भोजन का भी आनंद लिया कार्यक्रम् के मुख्य आयोजक श्रीमान एन. डी. शर्मा जी और सहयोगियों में राजेश कुमार, जितेंद्र कुमार, राकेश कुमार, मोनिका साहा, प्रिया देशवाल थे ।
Topics
Legacy BWF
SDGS

Share via

Share