जल है,तो कल है।

जैसा कि आप जानते हैं हमारे चारों तरफ का वातावरण प्रदूषण है। हमें से 10 आदमियों में किसी एक व्यक्ति को तो सांस संबंधी बीमारी , फेफड़ा संबंधित बीमारी तनाव इन सब बीमारियों को देखते हुए मैंने अपने साथियों के साथ मिलकर इस गतिविधि का लोगों के बीच प्रचार प्रसार किया।

आज हमारे देश में नहीं पूरे विश्व मे में प्रदूषण एक चिंता का विषय बन चुका है। इसी विषय को ध्यान में रखते हुए हमारे नजदीकी शहरी स्कूलों में कुछ विद्यार्थियों को लेकर इसके प्रति जागरूक चित्र प्रतियोगिता और वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों को इन विषयों के प्रति जागरूक किया। हमें भी इस कार्यक्रम से बहुत कुछ सीखने को मिला जैसा की टाइम पंक्चुअलिटी, और और पर्यावरण के विभिन्न पहलुओं से रूबरू हुए धन्यवाद।

इस एक्टिविटी से हमें यह सीख मिली कि हमें आसपास कचरा नही फेलाना चाहिए कचरे को कचरा पात्र में डालना चाहिए और डस्टबिन का हमेशा प्रयोग करना चाहिए

Number of participants
8
Service hours
16
Beneficiaries
50
Location
India
Topics
Clean Energy
Health lifestyles
Healthy Planet

Share via

Share