जल है तो कल है

सिंगल यूज प्लास्टिक से हो रहे जल प्रदूषण के लिए wosm द्वारा हरित कौशल परियोजना के लक्ष्यों से प्रेरित होकर साथ ही परियोजना को मूर्त रूप देने को प्रेरित हुआ,

हमने निम्न चरण में अपनी परियोजना का क्रियान्वयन किया 1 सबसे पहले हमने ग्रुप की बैठक आयोजित की ओर गोद ली गई नदी का अवलोकन किया । 2 आवश्यक सामग्री की सूची तैयार की ओर सामग्री एकत्रित की । 3 सभी सदस्यों ओर जन समुदाय को जल स्त्रोत की स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।

इस परियोजना से निम्न सीखने को मिला 1 इस परियोजना से हम लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित कर स्वच्छ जल स्त्रोतों को साफ कर सकते हैं। 2 अपशिष्ट पदार्थों का प्रबंधन कर स्वच्छ वातावरण निर्मित कर सकते हैं।

Number of participants
5
Service hours
10
Beneficiaries
500
Location
India
Topics
Clean Energy
Healthy Planet
Nature and Biodiversity
Initiatives
Environment and Sustainability

Share via

Share