India

बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में राशन , वस्त्र वितरित

बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में राहत कार्य , राशन , वस्त्र , भोजन पैकेट वितरित * मध्य प्रदेश के जिला भिंड में सिंध नदी और चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण कई गांव डूब में आ गए थे गांव वासियों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है स्काउट गाइड के द्वारा बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में बाढ़ आने के समय से ही सेवा कार्य किया जा रहा है परंतु भिंड के ग्राम खोंजरा जमखमौली , कौशल की मड़ैया, अटेर मे 500 परिवारों को स्काउटिंग के पदाधिकारी एवं जन सहयोग से निशुल्क राशन , वस्त्र, भोजन के पैकेट ,वितरित किए जा रहे हैं ।
बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में राहत कार्य , राशन , वस्त्र , भोजन पैकेट वितरित * , मध्य प्रदेश के जिला भिंड में सिंध नदी और चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण कई गांव डूब में आ गए थे गांव वासियों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है स्काउट गाइड के द्वारा बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में बाढ़ आने के समय से ही सेवा कार्य किया जा रहा है परंतु भिंड के ग्राम खोंजरा जमखमौली , कौशल की मड़ैया, अटेर मे 500 परिवारों को स्काउटिंग के पदाधिकारी एवं जन सहयोग से निशुल्क राशन , वस्त्र, भोजन के पैकेट ,वितरित किए जा रहे
500+
स्काउट गाइड के द्वारा बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में बाढ़ आने के समय से ही सेवा कार्य किया जा रहा है मुख्य रूप से ब्लॉक स्काउट कमिश्नर श्री उमेश सिंह भदोरिया एवं जिला कोषाध्यक्ष श्री महेश कुमार कनेरिया, जिला सचिव श्री भारत सिंह कुशवाह, जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती रेखा भदोरिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हर भवन सिंह तोमर जी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम पूरे जिले में चलाया जा रहा है कार्यक्रम का संचालन श्री अतिबल सिंह डी.ओ.सी. स्काउट एवं संयुक्त सचिव श्रीमती कीर्ति भदौरिया द्वारा किया जा रहा है।
Started Ended
Number of participants
45
Service hours
11880
Beneficiaries
500
Location
India
Topics
Growth
SDGS

Share via

Share