Sdgs के लक्ष्यों पर कार्य
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ रींगस जिला मुख्यालय सीकर
स्थानीय संघ रींगस के प्रताप ओपन रोवर क्रू के रोवर अरुण सबल ने स्थानीय सचिव श्रीमान विष्णु कुमार जोशी और सीओ साहब बसंत कुमार लाटा जी व जिला यूथ अध्यक्ष निक्की जांगिड़ के आदेशानुसार SDGs पर आसपास के स्कूलों व आंगनवाड़ी केन्द्रों पर जाकर बच्चों को SDGs के लक्ष्यों पर निबंध प्रतियोगिता ,पोस्टर प्रतियोगिता ,रंगोली प्रतियोगिता, संगोष्ठी जैसी अनेक कार्यक्रम करवाए गए जिसमे जो बच्चे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आए उन्हें प्रधानाचार्य वह निजी स्कूल के संस्थापक ने बच्चों को सम्मान किया और Sdgs के तहत नशा मुक्ति, घरेलू हिंसा को रोकने के लिए उपाय बताएं रोवर अरूण सबल ने आसपास के पक्षियों के परिण्डो की साफ सफाई व बड़ा तालाब सीकर में तालाब के अंदर प्लास्टिक थैलीया व कचरे को बाहर निकाला ओर राज्य मुख्यालय की तरफ से जो भी गोल दिया जा रहा है उस पर कार्य करवाए जा रहे हैं।