स्काउट गो सोलर के बारे में जानकारी दी।

स्काउट गो सोलर के बारे में दी जानकारी अनूपगढ़ । जम्भेश्वर स्कूल में शहीद हेमू कालानी ओपन रोवर क्रू के रोवर्स द्वारा स्काउट और नॉन स्काउट को स्काउट गो सोलर के बारे में बताया गया । रोवर पंकज और अनिल ने बच्चों को बताया कि कैसे वर्तमान समय में रिन्यूएबल एनर्जी और प्राकृतिक स्रोतों से मिलने वाली ऊर्जा है के बारे में बताया । जैसे सोलर कुकर द्वारा भोजन पकाना । सोलर प्लेट के माध्यम से बताया कि कैसे सूरज की किरणों से लाइट बनती है । संस्था प्रधान विक्रम डाल ने बताया कि पूरा देश के साथ - साथ विश्व में भी रिन्यूएबल एनर्जी विषय पर चर्चा होती है । सतत विकास लक्ष्य के अनुसार हमे प्रकृति संसाधनों का दोहन कम करना चाहिए । इसमें सीनियर रोवर पंकज , रोवर अनिल , संस्था प्रधान विक्रम डाल , स्काउट प्रभारी मोहित डाल और शाला के स्टाफ उपस्थित थे ।
Topics
Mental health
Nature and Biodiversity

Share via

Share