ग्रामीण क्षेत्र में स्काउटिंग जागरूकता कार्यक्रम
इस परियोजना को शुरू करने की प्रेरणा भारत स्काउट एवं गाइड संस्था की सेवा और करुणा की भावना से मिली।
दिनांक 5 सितंबर 2025 को शहीद बाबा दीप सिंह ओपन ग्रुप सिधानी द्वारा स्काउटिंग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरदार सतिंदर सिंह भंगू व मेजर सिंह मेहलू मुख्य अतिथि रहे। आयोजन ग्रुप संचालक श्री जीवन कुमार द्वारा की अध्यक्षता में किया गया। जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री बलवान सिंह चौहान , जिला संगठन आयुक्त व प्राचार्य श्री रामचंद्र वर्मा सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। स्काउट मास्टर, स्काउट व रोवर्स के सहयोग से लगभग 100 ग्रामीणों व बच्चों को स्काउटिंग की जानकारी दी गई।
इस परियोजना से सेवा-भाव, अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व की सीख मिलती है। स्काउटिंग के माध्यम से बच्चों व ग्रामीणों में जागरूकता फैलाने, समाज सेवा करने और सामूहिक प्रयास से किसी भी कार्यक्रम को सफल बनाने का महत्व समझ में आता है। साथ ही सम्मान, संस्कृति और जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है।