SDG प्रोजेक्ट के तहत राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा आयोजित I am a Global Citizen में प्रतिभागिता
SDG प्रोजेक्ट के तहत राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा आयोजित I am a Global Citizen दिवस 1 कार्यक्रम में भाग लिया तथा उसमें आयोजित गूगल लिंक के माध्यम से क्विज में भाग लेने के अलावे SDG प्रोजेक्ट पर आधारित विभिन्न विषयक सही जानकारी भी हासिल की। इस ऑनलाइन वेविनार में कभी स्काउट रहे असम राज्य के शिक्षा मंत्री ने भी वेविनार को सम्बोधित किया तथा स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधियों को स्वयं के द्वारा समर्थन करने का अस्वासन भी दिया।