डॉ बृजेश बने हिमालय उड बैज (HWB) धारक
भारत स्काउट्स और गाइड्स राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित "हिमालय वुड बैज कोर्स" (एच. डब्ल्यू. बी.) में सफलता प्राप्त करने के उपरांत डॉ बृजेश कुमार सिंह "महादेव" सोनभद्र उत्तर प्रदेश को श्री अरविन्द कुमार श्रीवास्तव प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट उत्तर प्रदेश द्वारा स्कार्फ बागेल उड बैज लगाकर प्रमाण पत्र प्रदान किया। पत्र के माध्यम से बधाई देते हुए स्मृति सौरभ राय डिप्टी डायरेक्टर आफ स्काउट (लीडर ट्रेनिंग) ने कहा कि मुझे आपको चर्मपत्र और हिमालय लकड़ी बैज के मोती भेजकर बेहद खुशी हो रही है। आपने इसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है। कृपया बधाई स्वीकार करें. अब आप देश में लकड़ी बैज धारकों के भाईचारे के कई सदस्यों में से एक बन गए हैं और आपका स्वागत करते हैं। इस अवसर पर श्री आनंद सिंह रावत प्रादेशिक प्रशिक्षण सचिव ने भी हिमालय उड बैज की कठिन परीक्षा पास करने के लिए बधाई दी साथ ही देवकी शोभित संयुक्त सचिव, कुशुम मनराल प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, हीरालाल यादव प्रादेशिक संगठन कमिश्नर स्काउट, कामिनी सिंह प्रादेशिक संगठन कमिश्नर गाइड, नौशाद सिद्धकी सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त आजमगढ़ गोरखपुर, सूरज प्रादेशिक आइटी कोआर्डिनेटर सहित सभी ने बधाई दी। जनपद का मान बढ़ाने पर डॉक्टर बृजेश महादेव को राजेश प्रजापति सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त विंध्याचल व वाराणसी मंडल एवं शंभू नाथ सिंह एएसओसी के साथ जनपद सोनभद्र से डॉ प्रबोध कुमार सिंह जिला मुख्यायुक्त, सैयद अनवर हुसैन जिला प्रशिक्षण आयुक्त, सुनील कुमार सिंह जिला संगठन आयुक्त सहित सभी पदाधिकारियों एवं शुभचिंतकों बधाई दी। बता दें कि डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह एक नवाचारी शिक्षक व साहित्यकार भी हैं जो बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र में सेवारत हैं।