ऐ आई हिप्पो टूल

जब बच्चों के स्वास्थ्य में प्रतिदिन आ रही गिरावट को देखते हुए मैने पाया कि बच्चे खेलने के बाद और खाना खाने से पहले ओर जगह जा से संक्रमण फैल सकता है हाथ नहीं धोते है इसी के आदर पर मैने बच्चों में ये प्रोजेक्ट चलाया जिस से बच्चे जागरूक हो ।
यह प्रोजेक्ट बच्चों के स्वास्थ्य में प्रतिदिन आ रही गिरावट को ध्यान में रख कर चलाया गया। यह प्रोजेक्ट राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नेवरी ढहर उदयपुरवाटी झुंझुनूं में चलाया गया जिस में मैने ऐ आई हिप्पो टूल की मदद से बच्चों को कब कब हाथ धोने चाहिए और खा से संक्रमण फैल सकता है यह सब जानकारी बच्चों को दी।
बच्चों को जागरूक करते हुए मुझे भी बहुत कुछ सीखने को मिला जैसे बच्चों से जुड़ना और अपनी बात को बच्चों के समाने कैसे रख सकते है।
Number of participants
1
Service hours
112
Beneficiaries
50000
Location
India
Topics
Health lifestyles
Healthy Planet
Humanitarian action
Responsible consumption
Clean Energy
Personal safety

Share via

Share