
वृक्ष है तो जीवन है
जब मैने पार्क की स्थिति काफी असुरक्षित ओर दयनीय देखी तो उस क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए प्रेरित हुआ
मैने परियोजना को निम्न चरण में किया 1 सर्व प्रथम हमने स्थान का चयन किया और उसकी सफाई कर पौधरोपण योग्य बनाया । 2 दानदाताओं और स्थानीय वन विभाग से मिलकर पौधों और ट्री गार्ड के लिए धन एकत्रित किया। 3 दल के सदस्यों के सहायता से स्थल पर पौधारोपण किया गया ।
हम अपने ग्रह को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना है जिससे भविष्य के लिए सुविधा प्राप्त की जा सके इसके लिए हमने समुदाय के लोगों को जागरूक किया जिससे अधिक से अधिक मात्रा में लोगों को अपने ग्रह के संरक्षण के लिए प्रेरित किया।